बहराइच, जनवरी 21 -- बहराइच। कोटे पर खाद्यान्न न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कोटे की दुकान पर प्रदर्शन किया। एसडीएम को शिकायती पत्र भेजकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बलहा विकास खंड के पुरैना भवानी बक्श गांव के कार्डधारकों का आरोप है कि उनसे मशीन में अंगूठा तो लगवा लिया जाता है, लेकिन खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं तो कोटेदार अभद्रता करते हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधान राम आधार, कार्डधारक विजय कुमार, सुषमा, लुकमान, मुबारक, अफरोज जहां, किशन लाल, रहीमा, अमिरका, अय्यूब, मुन्नी, चुन्ना, खतूना, कामता प्रसाद, रीना, कमलेश कुमार, गीता, सियाराम, जयप्रकाश, सुमन देवी, रेनू आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...