सहारनपुर, अगस्त 11 -- गंगोह। गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्री राशन वितरण का सही वितरण न करके कुछ राशन डीलर इसे डकारने में लगे हैं। ऐसा ही आरोप गांव पखनपुर के कार्डधारकों द्वारा लगाया जा रहा है। दुसरे गांव में राशन लेने जाने के बावजूद दो माह से राशन न मिलने पर उपभोक्ताओं का डीलर पर गुस्सा आखिरकार फूट ही पडा। सडक पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने डीलर पर कम राशन देने व गांव में राशन वितरण न करने का आरोप लगाकर डीएम से पूरा राशन व गांव में ही राशन वितरण कराने की मांग की। मोहसिना, संजीदा, शबाना, बेबी, मानो, सत्तो शशि, जैलसिंह, शिवकुमार आदि का कहना है कि दो माह से तो उन्हें राशन दिया ही नही, उपर से बहाने से कुछ लोगों के अंगूठा लगवा लेता है। अगर राशन देता भी है तो दो किलो कम देता है। इतना ही नही गांव पखनपुर के बजाय उनका राशन 2किमी द...