हापुड़, सितम्बर 6 -- बाढ़ प्रभावित नयागांव की महिलाओं ने शनिवार को तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि उन्हें अभी तक पर्याप्त राशन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि बाढ़ का पानी घरों में घुसने से पहले से रखी राहत सामग्री और अनाज खराब हो गया। ऐसे में उनके परिवार के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। महिलाओं ने प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री और राशन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें केवल आश्वासन मिला है, जबकि हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शन में कुंती, कमलेश, रामश्री, महाश्री, मालती, दुलारी, प्रीति, आशा और संतोष सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि संबंधित गांवो...