बागपत, जून 27 -- बसोद गांव के रहने वाले जमील ने बताया कि उसकी पत्नी का अंत्योदय कार्ड बना हुआ है। पिछले तीन महीने से राशन डीलर केवल अंगूठा लगवाकर पर्ची निकलकर दे देता है। कार्ड धारक रिजवाना, नसीबु, शबनम, हकीमन, अकबर, शकील , शाहजहां, गोमती, सुमित्रा, चरणसिंह, राजेश, रामबीर, सुरेंद्र आदि ने भी डीलर पर राशन न देने का आरोप लगाया। उन्होंने हंगामा करते हुए बताया कि डीलर से राशन के लिए कहते है, तो वह धमकी देकर भगा देता है। पीड़ितों ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...