सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के खैरनटोली कुंबाटोली के लाभुकों ने डीलर के खिलाफ अनियमित्ता का आरोप लगाया है। इधर लाभुकों ने बुधवार को डीलर महेश्वरी देवी और खुशबु डीलर समूह पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। लाभुकों ने बताया कि इस माह डीलर के द्वारा तीन माह का राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। लेकिन डीलरों के द्वारा एक एक माह का ही राशन दिया जा रहा है। इधर लाभुकों ने बताया कि उनके राशन कार्ड में दो दो माह का राशन चढ़ा दिया गया है। जिससे लाभुकों ने नाराजगी व्यक्त की है। इस मामले में पुछे जाने पर डीलर महेश्वरी देवी ने बताया कि मशीन खराब होने के कारण लाभुकों को राशन उपलबध नहीं कराया गया है। विभाग में मशीन खराब होने की शिकायत दर्ज करायी गई है। मशीन ठीक होते ही राशन का वितरण कर दिए ज...