मऊ, सितम्बर 3 -- मऊ। परदहां विकास खंड क्षेत्र के परसपुरा गांव की महिलाएं उपभोक्ताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं देता है। राशन मांगने पर धमकी देकर भगा देता है। महिलाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक सौंपकर जांच कराकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि कोटेदार मिंतारा देवी बायोमेट्रिक में अंगूठा लगाने के बाद भी राशन का वितरण नहीं करती हैं। राशन मांगने जाती हैं तो कोटेदार का बेटा गालियां देता है और धमकाता है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि कि कोटेदार अपने चहेते लोगों को राशन दे रही है। बाकी लोगों का राशन काला बाजारी में बेचा रहे हैं। ऐसे में हम लोगों को राशन नहीं मिलने से हम भुखमरी के शिकार हो गए हैं। निखिल भारती ...