मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जन वितरण दुकानों से अब तक एक महीने में एक बार ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उपभोक्ताओं को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाता था। परंतु सरकार के आदेश पर राशन दुकान से उपभोक्ताओं को 30 दिन के अंदर तीन माह का राशन वितरित किया जाएगा। मई माह में मई और जून का तथा 15 जून तक जुलाई माह का राशन वितरण किया जाएगा। राशन डीलरों द्वारा 15 मई से राशन वितरण आरंभ हुआ है। परंतु विभाग के आदेश पर अब सभी उपभोक्ताओं को मई माह के अंत तक मई और जून का राशन वितरित किया जाना है। जबकि 15 जून तक जुलाई माह का राशन भी वितरित करना है। जिला आपूर्ति कार्यालय के आदेश पर सभी राशन दुकानदार मई माह में उपभोक्ताओं को दो माह का राशन उपलब्ध करा रहे हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जन वितरण दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन कार्ड...