सुल्तानपुर, अगस्त 26 -- तीन बार हुई बैठक रही बेनतीजा कुड़वार, संवाददाता विकास खंड के ग्राम पंचायत परसीपुर में कोटेदार की मौत के बाद रिक्त चल रही सरकारी राशन की दुकान का चयन खटाई में पड़ गया है। कोटा चयन के लिए तीन बार खुली बैठक बुलाई गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। ग्राम पंचायत परसीपुर के कोटेदार बाबू राम तिवारी को मौत लगभग छह माह पूर्व हो गयी थी। राशन की दुकान को पूर्ति निरीक्षक द्वारा बगल के ग्राम पंचायत में सम्बद्ध कर दिया गया। कोटा चयन के लिए पहली बैठक 21 जुलाई 2025 को रखी गई थी। ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति के कारण यह बैठक रद्द करनी पड़ी। इसके बाद 5 अगस्त को दूसरी बैठक हुई। इस बैठक में ग्राम प्रधान योगेंद्र तिवारी मौजूद थे। नोडल अधिकारियों ने एक स्वयं सहायता समूह का चयन किया। लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब पता चला कि चयनित महिला का ना...