चाईबासा, मार्च 17 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड स्थित छोटा तोरलो के राशन डीलर भुवनेश्वर बिरूवा का राशन दुकान आवंटित नही करने एवं अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम छोटा तोरलो के राशन डीलर भुवनेश्वर बिरूवा अनुज्ञप्ति संख्या 02/96 को भवदीय ज्ञापांक 509 दिनांक 14.04.2022 के द्वारा अनियमिता के आरोप में निलंबित हैं। श्री बिरूवा द्वारा पुनः राशन दुकान प्राप्त करने के लिए ग्रामीण मुण्डा प्रभारी किटी बिरूवा से बिना ग्राम सभा का बैठक बुलाकर जबरन आवेदन पर हस्ताक्षर करवाया गया है। जिसका सभी कार्ड धारी इसका विरोध करते हैं। भुवनेश्वर बिरूवा के पास पूर्व में और वर्तमान में दुकान चलाने के लिए जगह नहीं है। और वे पूर्व में भी दुसरों के घर पर दु...