लोहरदगा, सितम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों में मंगलवार से आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप लगेगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का राशन कार्ड बना हुआ है, लेकिन अब तक वे आयुष्मान कार्ड से आच्छादित नहीं हुए हैं, वे अपने और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड दो सितंबर से पीडीएस दुकानों में लगने वाले शिविर में अवश्य बनवा लें। अब आयुष्मान बनवाने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। शिविर का आयोजन प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जब तक सभी राशन कार्डधारी परिवार आयुष्मान कार्ड से आच्छादित नहीं हो जाएं। आवेदन के साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना है। साथ ही, मूल प्रति भी लाना आवश्यक है। लाभुक का बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्च...