गंगापार, दिसम्बर 5 -- ऑल इंडियन फ़ेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर खाद्यान्न और चीनी के लाभांश (कमीशन) में वृद्धि की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि अन्य राज्यों जैसे हरियाणा,दिल्ली,गुजरात में राशन डीलरों को 200 से 20,000 रुपये तक विभिन्न इंसेंटिव दिए जा रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 90 रुपये प्रति क्विंटल का लाभांश मिलता है। डीलरों ने मांग पूरी न होने पर आगामी 28 जनवरी से प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन और विधानसभा घेराव की चेतावनी भी दी है। संघ ने कहा है कि राशन वितरण प्रणाली को मजबूती देने के लिए बढ़ी हुई दरें आवश्यक हैं, जिसका लाभ आम जनता और डीलर दोनों को मिलेगा।गुरुवार की प्रयागराज में उचित दर विक्रेताओं द्वारा जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया अधिकारियों द्वारा ई पास मशीन ...