शामली, मई 19 -- क्षेत्र के गांव पलठेडी निवासी कुछ ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर राशन डीलर पर एक यूनिट राशन काटने का आरोप लगाया है। सोमवार को ग्रामीणों ने डीएम को दिए पत्र में कहा कि राशन डीलर गय्यूर की दुकान पर उनके कार्ड लगे हुए है। उक्त डीलर की दुकान घरो से लगभग 2 किलो मीटर की दूरी पर है। ब भी राशन लेने के लिए डीलर की दुकान पर जाते है तो राशन डीलर मशीन पर हमारे अंगूठे तो लगवा लेता है मगर राशन के लिए अगले दिन बुलाता है। जब हम अगले दिन अपना राशन लेने के लिए जाते है तो राशन डीलर फिर भी कुछ बहानेबाजी करके अगले दिन का समय देता है, इसी तरह कई कई चक्कर काटने के बावजूद जब राशन देता है तो पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड पर एक यूनिट का राशन काटता है। अन्त्योदय राशन कार्ड पर 15 किलो राशन काटता है। जब ऐसा करने से मना करते है तो फिर डीलर ग्रामी...