शामली, दिसम्बर 9 -- कांधला क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर राशल डीलर पर दो माह से राशन वितरण न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को कांधला क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि राशन डीलर गांव में लगभग दो माह से कुछ उपभोक्ताओं को राशन वितरण नही किया जा रहा है। उपभोक्ता डीलर के मकान पर राशन लेने के लिए जाते है, लेकिन डीलर उनको राशन नही देता है। आरोप है कि डीलर गांव के कुछ व्यक्तियों के अंगूठे लगवाकर राशन आज कल कहकर टाल देता है। जिससे गांव के गरीब व्यक्ति राशन लेने से वंचित रह जाते है। उन्होने मामले में जांच कराकर राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर समन्द्र, सतबीर, भूरा, अनुदीन, शक्तिमान, रामधन, रामक...