मुरादाबाद, जून 28 -- सर्वहित कल्याण मोर्चा संगठन जिला अध्यक्ष सरफराज की शिकायत पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार दक्षिणी और पूर्ति निरीक्षक ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव पानूवाला में राशन की दुकान पर छापा मारकर खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ ली। राशन डीलर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। सर्वहित कल्याण मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष सरफराज ने उपजिलाधिकारी से ईमेल पर शिकायत की थी कि पानूवाला की राशन डीलर खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रही है। नायब तहसीलदार दक्षिणी और पूर्ति निरीक्षक जयवीर सिंह ने राशन डीलर की दुकान पर छापा मारा तो पाया कि 11.80 कुंतल गेहूं और 7.60 कुंतल चावल की कालाबाजारी की गई है। अवशेष 18 किलोग्राम चीनी अधिक राखी होने पर पाया गया कि विक्रेता के द्वारा राशन दुकान से संबद्ध अंत्योदय कार्...