मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मोरना। युवक द्वारा प्रेम विवाह के उपरांत दूसरे पक्ष पर खुन्नस के तहत फर्जी शिकायत करने व गाली गलौज का आरोप योगेन्द्र नगर के राशन डीलर ने लगाया है। पीड़ित राशन डीलर ने जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व थाना भोपा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेन्द्र नगर निवासी सोमवीर उर्फ़ सोम ने थाना प्रभारी निरीक्षक के नाम तहरीर देकर बताया की वह गत बीस वर्षो से वह गांव मे सरकारी राशन का वितरण करता है।परिवार के ही युवक द्वारा प्रेम विवाह करने के बाद दूसरे पक्ष के व्यक्ति उसके परिवार से खुन्नस रखने लगे हैं। तथा आएदिन उसके खिलाफ साजिश करते हैं।सीसीटीवी कैमरो की निगरानी के बीच वह राशन का वितरण कर रहा है।बावजूद इसके दूसरा पक्ष फर्जी शिकायत कर अधिकारियो को भर्मित करने का प्रयास करता रहता हैं। सोमवीर ने बताय...