अलीगढ़, अक्टूबर 15 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडेपुरा निवासी वर्तमान राशन डीलर प्रमोद कुमार पुत्र रूपकिशोर के द्वारा ग्रामीणों को राशन पूरा न देने के आरोप पर ग्रामणों की शिकायत पर पॉच महीना पूर्व राशन डीलर कार्यकाल से हटा दिया था। नवीन राशन डीलर की दुकान का चयन करने हेतु पूर्व में कई बार ब्लॉक स्तर अधिकारियों के द्वारा गांव में खुली बैठक की गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने पर बैठकों को स्थगित कर दिया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में बीडीओ बिजौली के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बडेपुरा के नगला बंजारा स्थित पंचायत घर पर राशन डीलर का चुनाव कराने मंगलवार को विकास खण्ड बिजौली एडीओ पंचायत लक्ष्मी नारायण, एडीओ आईएसबी केपी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रोहन सिंह ने पंचायत घर पर पहुंचकर गांव मुनादी कर...