मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- तहसील ठाकुरद्वारा के ब्लॉक डिलारी स्थित ग्राम पंचायत नाखूनका में राशन डीलर के चयन को लेकर गंभीर शिकायत सामने आई है। शिकायत के आधार पर तहसीलदार ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दिए हैं। क्षेत्र के ग्राम नाखूनका की निशा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रश्मि देवी ने तहसील प्रशासन को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दो दिसंबर को गांव में राशन डीलर चयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। आरोप है कि बैठक में नियमों की अनदेखी करते हुए बालाजी स्वयं सहायता समूह को राशन डीलर बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया,जो निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। शिकायतकर्ता का कहना है कि निशा स्वयं सहायता समूह सभी आवश्यक पात्रताओं को पूरा करता है, इसके बावजूद गलत तरीके से दूसरे समूह का चयन कर लिया गया। रश्मि देवी ...