फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- मुंबई का एसआई बनकर राशन डीलर को करीब 8 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उससे रुपयों की मांग की गई। कहा कि खाते में 16 करोड़ पुलवामा के हमले को लेकर आए हैं। उसके बाहर रहने वाले बच्चों की हत्या की धमकी दी गई। उससे रुपयों की डिमांड की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकोहाबाद के मोहल्ला मीर खलील निवासी राशन डीलर राजेश शर्मा को सोमवार को फोन करने वाले ने 8 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। मुंबई के पुलावा स्टेशन से बताते हुए एसआई बनकर 16 करोड़ रुपए खाते में आने की बात कही। बोला कि स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से वह बात कर चुके हैं और तुम्हें मुंबई में अरेस्ट करके लाया जाएगा। सीबीआई तुम्हें कई साल जेल में रखेगी। वीडियो कॉलिंग के दौरान कहा गया कि अगर फोन काटा गया तो तुम्हारे साथ-साथ, तुम्हारी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी जाएगी।...