हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने ग्राम अजीतपुर के राशन डीलर दिनेश कश्यप को नोटिस जारी कर शिकायतों के खिलाफ तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही पिछले तीन सालों के राशन वितरण और उठान संबंधित दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि उचित दर विक्रेता दिनेश के खिलाफ अपना और अपने परिवार जनों का गलत तरीके से अंत्योदय और प्राथमिक परिवार योजना का राशनकार्ड बनाने की शिकायत मिली है। बताया कि जांच ने सामने आया कि कई बार योजना परिवर्तित कराई गई है। साथ ही ऑनलाईन राशन भी लिया जा रहा है। दिनेश ने पत्नी का गुलाबी राशनकार्ड संख्या 055002205819 अवैध रूप से बनाया हुआ है। तो ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद दुकान से त्याग पत्र दिया जाना ...