शामली, नवम्बर 27 -- कस्बे के मोहल्ला माजरा में बुधवार को एसआईआर फॉर्म की जांच के लिए पहुंची एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को बीएलओ ममता खोखर ने शिकायत दर्ज कराई। बीएलओ ने बताया कि कस्बे के राशन डीलर द्वारा एसआईआर कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है और वह केवल फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं, जिससे कार्य की गति प्रभावित हो रही है। एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज जब कस्बे में एस आई आर फार्म के अभियान की जांच के लिए मौहल्ला माजरा में पहुंची तो बीएलओ टीम द्वारा राशन डीलर का सही सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर एसडीएम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पूर्ति निरीक्षक को राशन डीलर से सहयोग कराने की चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कर्मचारी या डीलर एसआईआर फॉर्म कार्य में कोताही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और हर हाल में एसआईआर फॉर...