गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद। रमतेराम रोड की राशन डीलर की मौत के बाद उसके बेटे ने तीन सौ कुंतल से अधिक गेंहू और चावर कालाबाजारी करके बेच दिया। जांच में आरोपी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न देने पर पूर्ति निरीक्षक ने उसके खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। नगर क्षेत्र द्वितीय की पूर्ति निरीक्षक प्रियंका राय ने नगर कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि जिला पूर्ति अधिकारी ने 28 जनवरी 2025 को जारी पत्र से अवगत कराया कि रमते राम रोड की उचित दर विक्रेता भूदेवी का देहांत होने के चलते उनका आवंटन रद्द किया जा चुका है। उनके पुत्र राहुल द्वारा दुकान से संबंधित ई-पॉश मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तीन कुंतल ग...