मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मूंढापांडे ब्लॉक के गांव हलानगला में नए राशन डीलर के चयन के लिए आयोजित चुनाव ब्लॉक अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न कराया गया, चुनाव में अफसाना बेगम को नया राशन डीलर चुना गया। बीते शुक्रवार को भारी हंगामे के बीच राशन डीलर का चुनाव निरस्त कर दिया गया था। ब्लॉक मूंढापांडे क्षेत्र के गांव हलानगला में पुराने राशन डीलर को हटाए जाने के बाद नए राशन डीलर के चयन के लिए शनिवार को ग्राम प्रधान सलमा बेगम की अध्यक्षता में गांव के पंचायत घर में खुली बैठक का आयोजन किया गया था। चुनाव संपन्न कराने के लिए एडीओ आईएसबी अमरीश यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी धनेंद्रपाल सिंह आदि आयोजित बैठक में मौजूद थे,चुनाव के लिए अफसाना बेगम और सीमा सैनी ने अपना आवेदन किया था, अफसाना को 311 मत मिले जबकि सीमा सैनी को 292 में मत मिले, सीमा सैनी को अफसाना बेग...