शामली, जुलाई 8 -- आल इण्डिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन ने सहारनपुर मण्डल के समस्त उचित दर विक्रेतओं की समस्याओ को लेकर चार सूत्रीय मांग पत्र प्रमुख सचिव, खाद्य तथा रसद विभाग, लखनऊ को प्रेषित कर निराकरण की माग की। प्रदेश सचिव राजेन्द्र भगत ने बताया की संगठन की ओर सभी मण्डल के उचित दर विक्रताओं ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में खाद्यान की धनराशि भिन्न बैंकों में चालान के द्वारा जमा की गयी थी। उक्त सन्दर्भ में शासन के निर्देशानुसार खाद्यान का वितरण निशुल्क कराया गया था। उक्त धनराशि उचित दर विक्रेताओं को आज तक वापिस नहीं हो सकी। जमा राशि वापस की जाये। 2020 में सभी उचित दर विक्रेताओं ने विपणण गोदामों में खाली बोरा गेहूं खरीद के लिए गोदामों दिया था जिसका आधा भुगतान हो चुका भुगतान आज तक नहीं हो सका। जल्द भुगतान किया जाये। राशन विक्रेताओं का लाभां...