शामली, जुलाई 16 -- खाद्यान्न का लाभांश बढाने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जनपद के राशन डीलरों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। उन्होने मांगें पूरी न होने पर अगस्त माह का वितरण तीन दिन बंद करने की चेतावनी भी दी है। जनपद के राशन डीलरांे ने विभिन्न समस्याआंे को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना, प्रदर्शन किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को देते हुए बताया कि वर्तमान में फोन से फीडबैक लिया जा रहा है, जिसमें कोटेदारों के विरोधियों के पास फोन जाने पर वे उल्टा सीधा जवाब देते हैं और ऐसा व्यक्ति फोन उठाता है जो राशन लेने गया ही नहीं था और जिसे इसकी जानकारी भी नहीं रहती है, जिसके आधार पर ही जांच होती है। जिससे राशन डीलरों का शोषण बढ रहा है। कई विभाग से जांच कराने से शोषण बढता है इसलिए सरकार किसी भी एक विभाग से जांच कराए। कहा कि उप्र के क...