शामली, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के राशन कोटा धारकों ने कमीशन दर बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को नगर में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान 90 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन को बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। डीलरों का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई, दुकान का किराया, बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन और परिवहन आदि खर्चों के कारण पुरानी दर पर दुकान चलाना मुश्किल हो गया है। डीलरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय तक मांग पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आगामी शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी ई-पास ई-पॉस मशीनें डीएम कार्यालय में जमा कर देंगे। इसके साथ ही सभी कोटा धारक कार्य बहिष्कार भी करेंगे। बैठक में मौजूद दर्जनों डीलरों ने कहा कि जब तक कमीशन दर में बढ़ोतरी नहीं होती, आंदोलन जार...