मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद के राशन डीलरों ने कम कमीशन मिलने पर प्रदर्शन किया। राशन डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण माथुर ने कहा कि देश के अन्य प्रदेशों में कमीशन ज्यादा है। कोविड में सबसे बेहतर कार्य का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री राशन डीलरों की पीड़ा समझें। मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को राशन डीलर ने प्रदर्शन कर मांग की कमीशन बढ़ाया जाए। उन्होंने इस दौरान काफी संख्या में जुट कर अपनी ताकत का असहास करवाया। इस दौरान साबिर, ललित पाल, छोटेलाल, अरशद, बलराम, मुनिया देवी, सोमपाल, लालवंदी, भूदेव आदि कोटेदार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...