बागपत, जुलाई 21 -- प्रदेश भर में राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। खेकड़ा क्षेत्र के राशन डीलर भी इस आंदोलन में शामिल हुए। रविवार को डीलरों ने कामकाज ठप रखकर विरोध दर्ज कराया। डीलरों का कहना है कि पिछले पांच महीने से कमीशन नहीं मिला है और कमीशन दरों में भी वृद्धि नहीं की गई, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर प्रदेश भर में तीन दिन की कार्य बहिष्कार हड़ताल रखी गई है। अनूप शर्मा, पदम सिंह, विजयपाल, सूरजभान चौहान, संजय शर्मा, मनोज कुमार, नितिन कुमार, प्रवेश, रविन्द्र आदि कई राशन डीलर मौजूद रहे। डीलरों ने सरकार से जल्द से जल्द कमीशन भुगतान और दरों में संशोधन की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...