गुमला, जुलाई 26 -- जारी, प्रतिनिधि। प्रभारी सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपूर्ति संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी राशन डीलरों को निर्देश दिया गया कि वे 31 जुलाई तक घर-घर जाकर लाभुकों का शत-प्रतिशत केवाईसी कार्य पूरा करें।साथ ही विलोपन योग्य, अपात्र और अयोग्य लाभुकों की सूची शीघ्र कार्यालय में जमा करने का निर्देश भी दिया गया। यह कदम राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने और वास्तविक लाभुकों तक खाद्यान्न पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।बैठक में आपूर्ति विभाग के कर्मियों सहित सभी पंचायतों के राशन डीलर मौजूद थे। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि समय सीमा में कार्य पूरा नहीं करने वाले डीलरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...