बुलंदशहर, जुलाई 16 -- कमीशन न मिलने, ठेकेदारों द्वारा दुकानों तक राशन पहुंचाने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर राशन डीलर परेशान हैं। अब राशन डीलरों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर खाद्य आयुक्त से संबोधित ज्ञापन डीएसओ को सौंपा है। राशन विक्रेता कल्याण समिति की ओर से सौंपे ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र बोस सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या चार महीने से कमीशन न मिलने की है। जिसके चलते आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। आईसीडी अस व होटकूक के तहत आने वाले खाद्यान का वितरण आंगनवाड़ी कार्यकत्री की उपस्थिति में किया जा रहा है। जिसका कोई कमीशन विक्रेताओं को नहीं मिल रहा है। ई-पॉश लिंक कांटे मशीन के माध्यम से कार्ड धारको को वितरण किया जा रहा है। जिसमें चार्जिंग में बिजली की खपत होती है। 400 रूपये तक बिजली में खर्च हो रहे हैं। जिसका कोई...