मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार की उपेक्षात्मक नीति एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं (राशन डीलरों) के साथ सौतेले व्यवहार के खिलाफ 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में राशन डीलरों द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन एवं विधानसभा का घेराव किया जाएगा। यह निर्णय बीते 13 जुलाई को गांधी मैदान, पटना में स्थित आईएमए हॉल में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने की, जिसमें पूरे राज्य से आए प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से आंदोलन का समर्थन किया। इस आंदोलन में मुंगेर जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता भी भाग लेंगे। जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य सरकार की अनदेखी और तानाशाही रवैये के कारण डीलरों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। हम डीलर आम...