गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए अब राशन डीलरों की मदद ली जाएगी। राशन डीलरों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पात्र राशन लाभार्थियों के कार्ड चेक करेंगे और सूची में नाम होने पर उनके गेल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान लाभार्थियों को निजी व सरकारी अस्पतालों में पांच लाख तक के निशुल्क उपचार के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना शुरू है। यह योजना पूरी तरह से कैशलेस है। जिले के 93 अस्पताल आयुष्मान पैनल पर है। इसमें 8 पब्लिक व 85 प्राइवेट है। स्वास्थ्य विभाग 894734 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 5.71 लाख लाभार्थियों के ही आयुष्मान कार्ड बना पाया है। ऐसे में करीब 2 लाख लाभार्थी अब भी कार्ड से वंचित हैं। इस वजह से उन्हें चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारियों...