हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी। कोरोना महामारी के दौरान सेवा देने वाले राशन डीलरों का लाभांश का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में लाभांश की राशि पहुंच गई है। अब जिलेभर के राशन डीलरों को खातों में इसका वितरण किया जाएगा। बोले हल्द्वानी संवाद के दौरान राशन कार्ड डीलरों ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिले में कुल 618 राशन डीलर ऐसे हैं, जिन्हें अब तक कोरोना काल का लाभांश नहीं मिल पाया है। राशन डीलरों ने कई बार इस संबंध में शासन और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था। बोले हल्द्वानी के तहत आयोजित संवाद में राशन विक्रेताओं ने बताया कि कोविड के समय वह लगातार ड्यूटी पर तैनात रहे और हर हालात में लोगों को राशन उपलब्ध कराया, लेकिन आज तक उनका लाभांश नहीं मिला। उनकी इस समस्या को आपके प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान की ...