बुलंदशहर, जुलाई 22 -- जिले में राशन डीलरों को पांच महीने से कमीशन न मिलने को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। राशन डीलरों ने खाद्यान्न वितरण न करने के साथ दुकानों को बंद रखकर विरोध दर्ज कराया। राशन डीलरों ने कमीशन ना मिलने पर आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी। बुलंदशहर समेत प्रदेशभर में राशन डीलरों ने कमीशन न मिलने की मांग को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। इसको लेकर रविवार से हड़ताल शुरु की गई। यह हड़ताल सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तेल शुरू हुई हड़ताल में जिलेभर के राशन डीलर आंदोलन में शामिल हुए। परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पिछले पांच महीने से कमीशन नहीं मिला है और कमीशन दरों में भी वृद्धि नहीं की गई। जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर प...