सहारनपुर, सितम्बर 18 -- नगर पंचायत नानौता के वार्ड नंबर पांच से निर्वाचित सभासद मोहम्मद दानिश सामानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उन्होंने मृतक आश्रित कोटे से अपने नाम पर राशन डिपो आवंटित कराने के उद्देश्य से उठाया है। सोमवार को उन्होंने अपना इस्तीफा चेयरपर्सन रुमाना खान को सौंपा। दानिश सामानी ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद इनाम कुछ समय पूर्व स्वर्गवास कर गए थे, जो लंबे समय से क्षेत्र में राशन डिपो संचालित कर रहे थे। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है और आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं बचा है। ऐसे में उन्होंने मृतक आश्रित योजना के तहत अपने नाम राशन डिपो की मांग की है, जिसके लिए नियमों के अनुसार उन्होंने जनप्रतिनिधि पद से त्यागपत्र देना उचित समझा। चेयरपर्सन रुमाना खान ने बताया कि दानिश सामानी का इस्तीफा विध...