फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में राशन लेने के लिए लोगों को घंटों लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 550 डिपो होल्डरों को तीन माह में 5जी तकनीक वाली नई पीओएस मशीनें देने की तैयारी की गई है। इससे राशन वितरण तेज और पारदर्शी होगा। जिले में करीब 1.93 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसके अलावा 550 राशन डिपो हैं। इन डिपो धारकों को करीब 10 वर्ष पहले 2जी तकनीक वाली पीओएस मशीनें दी गई थीं, जिनसे राशन वितरण में अक्सर दिक्कतें आती थीं। डिपो संचालकों और लाभार्थियों का कहना है कि पुरानी मशीनों में नेटवर्क की समस्या सबसे बड़ी दिक्कत थी। कई बार सर्वर घंटों डाउन रहता था, जिससे राशन वितरण रुक जाता था। एक परिवार की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने में 25-30 मिनट तक लग जाते थे, जबकि राशन वितर...