फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद। हरियाणा उचित मूल्य दुकान व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और उनसे समाधान की अपील की। डिपो धारकों ने मंत्री के समक्ष स्पष्ट रूप से बताया कि वे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि सरकार इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करे। उन्होंने अपनी मांगों की एक सूची भी मंत्री को सौंपी ताकि सरकार उनके सुझावों पर विचार कर सके। मंत्री राजेश नागर ने आश्वस्त किया कि वे इन समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के साथ साझा कर उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे स्वयं मुख्यमंत्री ...