नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस 19 का खेल दिलचस्प होता जा रहा है। कभी तान्या के साथ दोस्त रहे अमाल मलिक अब तान्या के खिलाफ हो गए हैं। वीकेंड के वार पर अमाल ने तान्या पर निशाना साधा था। अब राशन टास्क में भी अमाल कुछ ऐसा ही करते नजर आएंगे। अमाल मलिक राशन टास्क में तान्या मित्तल पर अपनी भड़ास निकालते नजर आएंगे। वहीं, अमाल मलिक की बातें सुनकर तान्या मित्तल के आंसू बहते नजर आएंगे।अमाल ने तान्या पर निकाली भड़ास शो का जो नया प्रोमो आया है उसमें देखने को मिला कि राशन टास्क के लिए अमाल मलिक तान्या मित्तल पर अपनी भड़ास निकालते हैं। वीडियो में अमाल कहते दिखे- मुझे नहीं लगता कि आप सच्चे और अच्छे इंसान हो। इतना जो आपने प्रोपागंडा फैलाया है सच्चाई का, अच्छाई का.मुझे बिल्कुल लगता है कि आपने झूठ फैलाया है। शायद मेरे साथ अच्छी दोस्ती निभाने की एक्टिंग की ह...