शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- राशन वितरण में किसी तरह की घटतौली या गड़बड़ी कोटेदार करते हैं तो इसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गरीबों का राशन या उनका हक मारा जाएगा तो संबंधित पर सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर की जाएगी। उक्त बातें एडीएम वित्त अरविंद कुमार प्रधान ने कहीं। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार लोग हैं, वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह अच्छे ढ़ंग व ईमानदारी से करें। सरकार की मंशानुरूप जरुरतमंदों को उनका हक व सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। एडीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में है कि जरुरतमंद व गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए, उनको मजबूत करना है। इसके लिए तहसील स्तर से सर्वे कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त तहसीलों में लंबित फाइलों का भी रिकार्ड एसडीएम से मांगा गया है। उनकी सूची बनाकर ससमय निस्तारण को नायब तहसीलदारों को बोल...