हरदोई, जनवरी 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। नि:शुल्क राशन वितरण में कार्डधारकों को सरकारी कोटों में बारिश की वजह से खराब हो चुकी ज्वार का वितरण हो रहा है। सफेद रंग की ज्वार काली पड़ चुकी है। कार्डधारक मजबूरी में लेकर जा रहा है। उधर, पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो में इसी तरह की ज्वार का प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद विभाग ने इसकी जांच कराए जाने की बात कही है। नि:शुल्क राशन वितरण की सप्लाई किसी संस्था के माध्यम से सीधे राशन कोटों को होती है। महोबा से माल लाकर सीधे कोटों में उतारा जाता है। इस बार इस राशन में कार्डधारकों को बांटे जाने को जो ज्वार दी जा रही है, उसकी गुणवत्ता बेहद घटिया है। नमी की वजह से काली पड़ चुकी इस ज्वार का खाने में प्रयोग करना कार्डधारकों के लिए मुश्किल बना हुआ है, लेकिन लोग फिर भी मजबूरी में इस ज्वार को लेकर जा रहे हैं। पि...