अमरोहा, जून 21 -- गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव पतेई खादर के ग्रामीणों ने शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर ब्लॉक सभागार के बाहर प्रदर्शन किया। बताया कि गांव में शिमला देवी राशन डीलर हैं। बीती 11 जून को गांव में तीन अधिकारी राशन डीलर शिमला देवी की जांच के लिए पहुंचे थे। आरोप लगाया कि अधिकारियों ने ग्रामीणों के कुछ खाली कागजों पर अंगूठा निशानी एवं हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद झूठे बयान लिखकर राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। कहा कि गांव की राशन दुकान को दूसरे गांव में लगवाया जा रहा है। मांग करते हुए कहा कि झूठ बयानों के सहारे निलंबित की गई शिमला देवी की राशन की दुकान को बहाल कर गांव में ही राशन बंटवाया जाए। झूठे बयान लिखने वाले जांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। इस दौरान पूनम देवी, अंजुम, गुलशन, वसीम, अनवर, गजराज सिंह, म...