अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की अलीगढ़ ईकाई के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर के कोटेदारों ने कलक्ट्रेट में डीएसओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि अन्य प्रदेशों की तरह प्रदेश सरकार न्यूनतम वेतन गारंटी लागू करे। कोटेदारों ने कहा कि करोना काल में भी ई-पास मशीन के माध्यम से उप्र के कोटेदार द्वारा प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया। लेकिन कोटेदारो को लाभांश 90 रूपये कुंतल ही मिलता है जबकि अन्य प्रदेशो में जैसे हरियाणा 200 रूपये, गोवा 220 रूपये, केरल 200 रूपये, दिल्ली 200 रूपये, गुजरात 200 रूपये प्...