बदायूं, नवम्बर 18 -- बदायूं। अपर सिविल जज (जूडि.) द्वितीय के आदेश पर वजीरगंज थाना पुलिस ने राशन कोटा विवाद में रहेड़िया गांव के छह लोगों खिलाफ मारपीट, फायरिंग और धमकी देने के गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वजीरगंज थाना थाना क्षेत्र के रहेडिया गांव के रहने वाले सजल पुत्र विजयवीर सिंह ने अदालत को बताया कि गांव की उचित दर दुकान संकटा माता स्वयं सहायता समूह की वितरक अनुपम देवी पत्नी अभय प्रताप उर्फ सानू व उसका परिवार ग्रामीणों को निर्धारित मात्रा से कम राशन देता है। आरोप है कि इनके भय, दबंगई और राजनीतिक प्रभाव के कारण कोई शिकायत नहीं कर पाता। 12 सितंबर 2025 को सजल राशन लेने पहुंचा तो अनुपम देवी, अभय प्रताप उर्फ शानू , पारस उर्फ गोल्डी , शेषमणि , रवि और रामलखन सिंह मौजूद थे। प्रति यूनिट पांच किलो का हक मांगने पर आरोपियों न...