लखनऊ, फरवरी 24 -- खाद्यान में हेराफेरी के मामले में हसनगंज के कोटेदार रवि पाठक के खिलाफ विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रवि पाठक पर 30.42 कुंतल गेहूं और 51.36 कुंतल चावल में हेराफेरी करने का आरोप है। मुकदमा पूर्ति निरीक्षक राज नारायण मिश्रा ने दर्ज कराया है। थानाप्रभारी आलोक कुमार सिंह के मुताबिक पूर्ति निरीक्षक राज नारायण के मुताबिक लंबे समय से कोटेदार रवि पाठक के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद शिकायतों की जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए कि तमाम कार्ड धारकों को राशन ही नहीं दिया गया। कोटे की दुकान को उचित दर विक्रेता मिसबाहुल खान की दुकान से संबद्ध किया गया। मिसबाहुल ने असमर्थता जताई। इसके बाद दुकान को विक्रेता भागीरथी सिंह के यहां संबद्ध कर दिया गया। आन लाइन स्टाक की गणना में भागीरथी सिंह ने रिपोर्ट दी कि कुल 473 कार्ड ध...