बरेली, जुलाई 2 -- राशन की रिक्त दुकानों को आवंटित करने की प्रक्रिया धीमी होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने जल्द दुकानों को आंवटित करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राशन कार्ड की अधिक शिकायत आने पर आपूर्ति अधिकारी को सुधार करने की नसीहत दी। मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में रिक्त दुकानों के आवंटन की समीक्षा की गई। रिक्त दुकानों के लिए सिर्फ आठ प्रस्ताव पारित होने पर डीएम ने ऐतराज जताया। तुरंत सुधार करने को कहा। अधूरी अन्नपूर्णर शॉप का निर्माण जल्दी पूरा कराकर जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन कराने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ को समूह की महिलाओं को करोड़पति दीदी योजना से जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार कराने को कहा। डीएम ने गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। मीटिंग में सीडीओ देवयानी, ...