मथुरा, दिसम्बर 7 -- राशन की कालाबाजारी रुक नहीं रही है। एक और मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक वाहन में 80 कट्टे चावल के लदे मिले। जांच में मामला राशन की कालाबाजारी का निकला। राशन दुकान के निरीक्षण में16.34 कुंतल गेहूं व 26.80 कुंतल चावल कम मिला। इस प्रकरण की रिपोर्ट सुरीर थाने में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत माह नौहझील ब्लॉक के मीरपुर तिराहे से पहले से पिकप वाहन को रोका। पुलिस ने पूछताछ की तो चालक पवन ने बताया कि गत 22 नवम्बर को भगवान सिंह बाघर्रा विकास खण्ड नौहझील की दुकान का करीब 39 कुन्तल चावल अपनी मैक्स पिकप वाहन में एक ट्रक से उतारकर ले जा रहा था। वाहन चालक ने अपने दावे के पक्ष में वैधानिक कागजात/अभिलेख सुरीर पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए। मैक्स पिकप वाहन पर लदे क‌ट्टो की जांच करने पर जूट के 80 कट्टे सरकारी...