हमीरपुर, जनवरी 10 -- हमीरपुर। सरकारी राशन की दुकानों में बंटने वाले नि:शुल्क राशन की क्वालिटी बेहद घटिया है। सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राशन की दुकान में कार्डधारकों को बारिश में भीगीं हुई काले रंग की सड़ी ज्वार बांटी जा रही है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहा वीडियो शहर के पुराना यमुना घाट मोहल्ले का बताया जा रहा है। जहां राशन की दुकान में कार्डधारकों को सड़ी-गली ज्वार तौल कर दी जा रही है। वीडियो बनाने वाले शख्स कार्डधारकों से पूछ रहा है कि इस ज्वार को कैसे खाएंगे तो लोग चुप हो जाते हैं। कुछ कहते हैं कि ना खाएंगे तो क्या करेंगे। कुल मिलाकर वायरल वीडियो ने मुफ्त में बंटने वाले राशन की क्वालिटी की पोल खोलकर रख दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...