अमरोहा, जून 5 -- अमरोहा। बार-बार चेतावनी के बाद भी राशन की दुकानें बंद रखने और दुकानों के बाहर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड संबंधी सूचनाएं चस्पा न कराने के मामले में राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर डीएसओ ने कार्रवाई की है। 12 कोटेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डीएसओ रीना कुमारी ने बताया कि राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर दो क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पांच पूर्ति निरीक्षकों से जिले में राशन की कुल 37 दुकानों का औचक निरीक्षण कराया गया था। इसमें दुकानों का स्टॉक चेक कर राशन कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए। निरीक्षण के दौरान राशन की तीन दुकानें बंद मिलीं। इसके अलावा नौ दुकानों पर स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड संबंधी सूचनाएं कायदे से चस्पा नहीं कराई गई थीं। दुकानों पर राशन का रखरखाव भी सही नहीं मिला। इस पर सभी 12 कोटेदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण ...