बागपत, जून 11 -- खेड़ा इस्लामपुर गांव की राशन दुकान के प्रकरण में अफसरों का खेल सामने आया है। मामला डीएम के दरबार में पहुंचा, तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। महिलाओं ने डीएम से शिकायत की। जांच कमेटी का जिक्र किया, तो डीएम भी हैरान रह गई। क्योंकि अधिकारियों ने जांच कमेटी की जानकारी डीएम को देना भी जरूरी नहीं समझा था। डीएम ने इस मामले पर जांच बैठा दी है। मंगलवार को दर्जनभर महिलाएं डीएम अस्मिता लाल के पास पहुंची और खेड़ा इस्लामपुर गांव में राशन की दुकान के आवंटन में किए जा रहे खेल से अवगत कराया। बताया कि खेड़ा इस्लामपुर गांव में राशन विक्रेता के पद के लिए गत 14 मई को बैठक हुई थी। बैठक में तीन समूह द्वारा आवेदन किया गया था, उसके बाद ब्लॉक से बैलेंसशीट के आधार पर चयन करते हुए रिपोर्ट को जिला स्तर पर भे...