रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। उचित दर दुकानदारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और आमजनमानस की सुविधा के उद्देश्य से जनपद में संचालित सभी उचित दर दुकानों को जन सेवा केंद्रों (सीएससी) के रूप में संचालित किया जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि आम जनमानस को सहजता से योजनाओं का लाभ दिलाने और उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रदेशभर में यह योजना चलाई गई है। जनपद में 930 उचित दर दुकान संचालित है। इसके अतिरिक्त 74 अन्नपूर्णा की दुकानें भी संचालित हैं। इसके माध्यम से इच्छुक एवं तकनीकी ज्ञान रखने वाले उचित दर विके्रताओं को उनके उचित दर दुकानों पर सीएससी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क आईडी कार्ड व अन्य सुविधायें मुहैया कराई जा रह...