बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी का निर्देशित किया कि खाद्य प्रदार्थों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य है, इसके लिए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतना सुनिश्चित करें। मिलावटी अथवा मानक के विपरीत खाद्य सामग्री पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। डीएम जसजीत कौर ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत जो भी दुकानें स्थापित हैं, उनमें विदुर ब्रांड के कुछ आइटम्स भी अनिवार्य रूप से रखे जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राशन कार्ड की नियमित रूप से जांच करते रहें और जो भी राशन कार्ड धारक अपात्र पाया जाए तत्काल उसका राशन कार्...